लटेरी ---- विधानसभा के चलते लटेरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह लटेरी नगर परिषद में वार्ड एक मे सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वाले पार्षद है।
गुरुवार को भाजपा के जिला महामंत्री बलबीर रघुवंशी,नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि संजय भंडारी के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुँचे ओर यहाँ ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने जितेंद्र रधुवंशी का सम्मान कर उन्हें भाजपा संगठन को मजबूत करने और स्थानीय भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए उनके पक्ष में काम करने की बात कही । इनके पिता रतन सिंह रघुवंशी पूर्व में मंडी समिति के अध्यक्ष रहे हैं। जितेंद्र रघुवंशी के भाजपा में शामिल होने पर युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। बही दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी गगनेंद्र रघुवंशी ने जितेंद्र रघुवंशी का कांग्रेस प्रत्याशी के भाई होने की जो अपवाह चल रही है उसका खंडन करते हुए कहा कि ये जितेंद्र रघुवंशी हमारा कोई भाई नही है ये सिर्फ हमारे गांव और समाज का है । हमारी क्षवि धूमिल करने के लिये ये खबर झूटी चलाई जा रही है कि ये कांग्रेस से भाजपा में जाने बाला हमारा भाई है लोगो को भ्रमित किया जा रहा है ।भाजपा की यही रीति नीति रही है कि बो हमेशा झूठा भृम फैलाने का काम करती चली आ रही है ।

0 टिप्पणियाँ