Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

राकेश साहू झांसी गौरव सम्मान से अलंकृत

झांसी, शब्दघोष। सोशल मीडिया में उत्कृष्ट लेखन के लिए मध्य प्रदेश एग्रो इंडस्टरीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्ति जिला प्रबंधक राकेश साहू को "झांसी गौरव सम्मान 2024" के अंतर्गत सम्मानित किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि राकेश साहू वर्तमान में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में निवासरत हैं। वहां रहते हुए आप जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय तो हैं ही, सोशल मीडिया पर भी समाज सुधार बाबत उत्कृष्ट एवं सकारात्मक लेख लिखते रहते हैं। उनकी इसी विद्या से प्रभावित होकर राजकीय संग्रहालय झांसी में अयोजित "झांसी गौरव सम्मान 2024" कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के सम्मानित संरक्षक एवं समारोह में मौजूद अतिथियों द्वारा श्रीमती जया-श्री राकेश साहू जी एम पी एग्रो (सागर वाले) वर्तमान निवासी मिशन कंपाउंड झांसी को सोशल मीडिया में उत्कृष्ट लेखन के सापेक्ष्य कई प्रकार के क्षेत्रों में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के साथ विशेष रुप से सम्मानित किया गया। जिसमे विशेष प्रकार का लाइटिंग से सुसज्जित सम्मान पत्र व अंगवस्त्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता शर्मा जी विधायक पत्नी, प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री,  संजय पटवारी व्यापारी नेता के साथ साथ बहुत सारे गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। बताते चलें कि झांसी साहू समाज के एक मात्र व्यक्ति को इस तरह का सम्मान मिलना अपने आप में उपलब्धि है। श्री राकेश साहू जी को सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में स्नेही इम्प्लाइज परिवार झांसी की ओर से हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं। राकेश साहू जी की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अनेक समाज सेवाओं द्वारा उन्हें बधाइयां प्रेषित की जा रही हैं। शब्दघोष परिवार की ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।
#Jhansi #Rakesh Sahu #Tikamgarh #Sagar #Sahu samaj

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ