Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

OMG ! मौत के जिम्मेदारों को केवल निलंबन की सजा ?

शब्दघोष, रीवा। एक बेकसूर और मासूम बच्चे की जान चली गई। उसके जिम्मेदार दोषियों को मिली केवल निलंबन की सजा। यह सरकार की कार्रवाई नौकरशाहों को बचाने का उपक्रम है और कुछ भी नहीं। उल्लेखनीय है कि जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में शुक्रवार को एक बच्चा खुले पड़े बोरवेल में गिर गया था। सरकारी स्तर पर उसे बचाने के प्रयास दो दिन तक चले। लेकिन मयंक कॉल नाम का बालक बचाया न जा। इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वहां के जनपद पंचायत सीईओ राहुल पांडे और पीएचई विभाग के एसडीओ आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है। जन चर्चा यह है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी सजा नहीं मिलेगी, बच्चे बोरवेल में गिरकर मरते रहेंगे। सरकार निलंबन जैसी मामूली सजा देकर इनकी लापरवाहियों को बढ़ाती है। फल स्वरुप बच्चों के करने का सिलसिला बना रहता है। यदि इन पर गैर इरादतन हत्या के मामले दर्ज किए जाएं और इन्हें नौकरी से हटाने के निर्णय पारित किए जाएं , तभी बच्चों के मरने का सिलसिला थमें तो थमें।
#Rewa #borvel #janpad CEO #phe #SDO #collector #chief minister #Mohan Yadav #murder #suspend #terminate #Mayank #NDRF #sdrf

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ