यूके से लौटे 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं। मंगलवार को भारत सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन मिले हैं। इनमें से तीन बेंगलुरू, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है। यूके से आए लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया।
शब्दघोष के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए। उनका टेस्ट करवाया गया। इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। गौरतलब है कि कोरोना का नया स्टेन अब तक 16 देशों में फैल चुका है। देश में 6 नए मिलने के बाद भारत 17वां देश है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस मिल चुके हैं।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें
- WHO ने खारिज किया इंदौर और गुजरात में कोरोना L स्ट्रेन से मौतों का दावा
- इंदौर में वही वायरस, जिसने वुहान में मचाई थी तबाही!
- कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब
- कोरोना का डर 10 हजार लोग रेड ज़ोन से आए
- 7 जिलों में 72 नए मरीज, 5 की मौत