कृषि अध्यादेश पर बोली हरसिमरत कौर बादल
नई दिल्ली। राज्यसभा में परीक्षा से पहले कृषि अध्यादेशों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री पद छोडऩे वाली हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि किसानों को चिंता है कि आने वाले दिनों में नए कानून की वजह से निजी कंपनियां कृषि सेक्टर पर नियंत्रण कर लेंगी, जिससे उन्हें नुकसान होगा।
शब्दघोष के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
हरसिमरत ने कहा, एक किसान ने हमें नए प्रावधानों से पढऩे वाले असर का उदाहरण दिया। उसने कहा कि जब जियो आया था, तब फ्री फोन दिए गए। जब सभी ने इन फोनों को ले लिया, तो वे इन पर निर्भर हो गए। इसके चलते पूरी प्रतियोगिता ही खत्म हो गई और बाद में जियो ने अपने रेट बढ़ा दिए। किसान का कहना था कि कॉरपोरेट कंपनियां हमारे साथ यही करना चाह रही हैं।