क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा किराये के फ्लेट में दबिश
गुना। आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले 3 युवक व 02 युवतियां क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है। इंदौर की निपानिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स में किराये के फ्लेट में चल रहे इस अवैध सट्टे के कारोबार में पकड़े गए तीनों आरोपी गुना के निवासी हैं। दरअसल इंदौर में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना लसूरिया क्षेत्रांतर्गत पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग में किराये से फ्लेट में दबिश दी गई। जहां पुलिस ने 2 युवतियां तथा 3 युवकों अवैध सट्टे का आनलाईन कारोबार करते दबोचा।
शब्दघोष के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इनमें सौरभ पिता विजय रघुवंशी निवासी ब्लाक एटी 01 पिनेकल डीम्स निपानिया इंदौर स्थायी निवासी गणेश मोहल्ला गुना, जितेन्द्र पिता गंगाराम रघुवंशी निवासी ब्लाक एटी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर स्थासी बदवास, गौरा पिता डा. शिवलाल साकेत निवासी नेहरू नगर इंदौर स्थायी निवासी घरोला मोहल्ला जबलपुर, प्रेरणा पिता रमेश उप्पल निवासी ब्लाक ए टी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थायी निवासी पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना एवं रवि नरवरिया पिता पदम सिंह नरवरिया निवासी निवासी ब्लाक एटी 01 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया इंदौर मूल निवासी जिला गुना को गिरफ्तार किया।
उक्त सभी लोगों द्वारा फोन कॉल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद व किंग्स 11 पंजाब के मध्यम खेले गये मैच के लिये ऑनलाईन ग्राहकों से सट्टे के लिये पैसे प्राप्त कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाईल, 01 एलईडी टीवी, करीबन 9500 रूपये नगदी, 01 लैपटॉप, डायरी व रजिस्टर जिसमें करीबन 10 लाख रूपये के सट्टे के लेन देन का हिसाब लिखा बरामद किया गया।
अन्य महत्वपूर्ण खबरें
- 9 पेटी अवैध शराब बरामद
- आईपीएल 2020 का आगाज़ : 19 सितंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता
- क्राईम बर्दाश्त नहीं, क्रिमिनल थर थर कांपने चाहिए
- शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भेजा जेल
- भिलाई में जमातियों की थोक बरामदगी