मौके से शव साथ एक्टिवा भी बरामद
भोपाल। निशातपुरा इलाके में कल देर रात शराब के नशे में एक्टिवा समेत नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय जुबैर खान मुरली नगर का निवासी था और हम्माली कार्य करता था। जांच में सामने आया कि वह शराब पीने का आदि था।
शब्दघोष के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
बीती देर रात करीब साढ़े 12 बजे उसका शव करोंद नाले में पड़े होने की सूचना डायल 100 को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव के पास पड़ी युवक की एक्टिवा भी बरामद की है। जो छतिग्रस्त हो गई है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा होगा। इस दौरान वाहन सहित नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं।