मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक व्यक्त किया
भोपाल। प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की माता इंदिरा देवी सिसोदिया का निधन हो गया है। बीती रात उन्होंने भोपाल में ही अंतिम सांस ली। इसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था।
शब्दघोष के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
मंत्री सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लोगों से अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यही उनकी माता के लिए सही श्रद्धांजलि होगी। इंदिरा देवी सिसोदिया के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत भाजपा के नेताओं ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।