सीधी से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट
सीधी। कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्थापित किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों से अच्छी खबरें भी आ रही हैं। सीधी जिले के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक महिला द्वारा बच्ची को जन्म दिया जाने का समाचार मिला है। बता दें कि विगत दिवस छत्तीसगढ़ से आई एक महिला को कोरोना महामारी के परीक्षण हेतु टिकरी क्षेत्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था l जहां महिला ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। नवजात की से किलकारियां से पूरा सेंटर गुंजायमान हो गया l
मिली जानकारी के अनुसार महिला समुद्री बाई पति करमचंद छत्तीसगढ़ प्रांत के अंबिकापुर क्षेत्र में मनिहारी की छोटी मोटी दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करती है। जानकारी मिलते ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के.के. पांडे द्वारा जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचकर जच्चा एवं बच्चा का मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। दोनों को मड़वास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जच्चा एवं बच्चा को कपड़े तथा खाने-पीने की सामग्री मास्क, साबुन ,सैनिटाइजर, अलग से उपलब्ध कराया गया l एक अधिकृत जानकारी के अनुसार जच्चा एवं बच्चा पूर्णतया स्वस्थ बताए जा रहे हैं l