6 की मौत 3 लोग घायल
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) स्थित कराची के स्टॉक एक्सचेंज (Karachi Stock Exchange) पर आतंकी हमला हो गया है। इस हमले में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में चार आतंकवादी (Terrorist) बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अचानक हुए हमले के चलते सैकड़ों लोग स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) की इमारत में फंसकर रह गए। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त इस इमारत में लगभग 2000 लोग मौजूद हैं।
Click Here – To Like And Follow Our FaceBook Page
सुरक्षाबलों ने इमारत को चारों ओर से घेर लिया तथा दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। आतंकी संख्या में चार बताए जाते हैं जो फायरिंग करते हुए स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग (Building) में दाखिल हुए। बताया जाता है कि आतंकियों की ओर से ग्रेनेड (Granade) भी फेंके गए। इस हमले में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Baluchistan Liberation Army) का हाथ बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी रखा गया है।
सर्वाधिक पढ़ी गयीं खबरें व आलेख
- चार लाख लोगों का उत्तर भारत की ओर कूच
- अब शराबियों को दूध भी मुफ्त में
- 9 लोगों द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार
- पहले प्रवासी थे, अब पलायनवादी मजदूर
- गर्भवती हथिनी की हत्या से दुखी कलाकार
- छत का आसरा कौन नहीं चाहता, अगर छत ही बन जाए जान की दुश्मन, तो?
- अब लगे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पोस्टर
- पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले
- बिना परमीशन के निकाह को रोका